अलवर| एनईबी विस्तार सेक्टर 6 विकास समिति ने एनईबी विस्तार छह में व्याप्त समस्याओं को लेकर हाउसिंग बोर्ड के आवासीय अभियंता संदीप पारीक ज्ञापन दिया। समिति के सचिव जयराम नागर ने बताया कि सेक्टर 6 में सफाई नहीं होने के कारण चारों तरफ झाडिय़ां उगी हुई हैं। जिनमें सांप, गोहरा व कीट पनप रहे हैं, जो आए दिन घरों में घुस जाते हैं। प्रतिनिधि मंडल में समिति संरक्षक बाबूलाल चौधरी, जयराम नागर, कमलेश जांगिड, अरविन्द कुमार राजपूत सहित अन्य शामिल थे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.
Recent Comments